VIVO X70 PRO

VIVO X70 PRO  आईफोन 13 का बेस्ट ऑप्शन; सबसे सस्ता फोन लॉन्च हुआ





नया साल आने में अब कुछ दिन ही बाकी हैं। आप 20211 के जो बचे हुए लम्हों को हमेशा के लिए कैप्चर करना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन से किया जा सकता है। हालाकि,इसके लिए पावरफुल कैमरा फोन की जरूरत होगी । जब बात अच्छे कैमरा वाले मोबाइल होती है तो इनमें से जयदातर बजट के बाहर हो ती है। इनकी कीमत एक लाख से दो लाख रूपए की पढ़ जाति है। वैसे,VIVO X70 PRO भी फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट मोबाइल माना जाता है।ये कंपनी का प्रीमियम स्मार्टफोन है।कमरा की क्वाल्टी बहुत संदर है।सबसे बड़ी बात दूसरे स्मार्टफोन के तुलना में बहुत ही सस्ता है। तो चलिए आज इस कमाल की फोन के बारे में ही बात करते हैं....

सबसे पहले VIVO X70 PRO का स्पेसिफिकेसन पर एक बार देख लेते है....







अब बात करते है स्मार्टफोन के डिजाइन और परफॉर्मेंस की। तो चलीये जन लेते है इसके सारे फंक्शन।



• डिजाइन: इस स्मार्टफोन के हाथ में पकड़ने के बाद आप प्रीमियम फील करेंगे। फोन में पांच होल वाली कवर्ड स्क्रीन दी गई है। इसकी बॉडी फोलीकार्बोनेट से बनी है बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिसिंग मिल जायेगा , राइट साइट मैं वॉल्याम  रॉकर्स दिया गया है। ठीक उसके नीचे लॉक/अनलॉक बटन दिया है। लेफ्ट साइड एकदम क्लीन है। नीचे की तरफ सिम ट्रे, प्राइमरी माइक,यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल मिल जाति है। बैक साइड में कैमरा सैक्सन में क्वाड लेंस को साथ रखा गया है। इसमें पावरफुल LED फ्लैस मिल जाति है। सामने पांच होल डिस्पले स्क्रीन दी है, जो फिंगरप्रिंट को सपोर्ट करता है। 

• डिस्पले: इसमें 6.56 इंच, फुल HD+ Amoled 
कवर्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्युसन 
1080 x 2376 पिक्सल है। ये HDR10+ को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। स्क्रीन और बॉडी का रेश्यो 90.3% है। इसकी पिक्सल पर इंच डेंसिटी 398 ppi है।यानी गैमिंग के दौरान फोन की स्क्रीन की रिफ्रेश रेट बढ़ जाएगी। कवर्ड स्क्रीन देखने में बेहद प्रीमियम नजर आती है।हालाकि,स्क्रीन पर किसी तरह का प्रोटेक्सन गलास नही मिलता है।

• प्रफोमेंस: फोन में दमदार प्रफोमेंस और रैम का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें मीडियाटेक MT6893 दयामेंसिटी 1200 5G प्रोसेसर के संत 12GBतक रैम का कॉम्बिनेशन मिलता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G77 MC9 इंटरनेशनल GPU दिया है। फोन पर आप हैवी ग्राफिक वाले गेम जैसे
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया, कॉल ऑफ ड्यूटी फ्री फायर
खेलते हैं तब स्क्रीन अटकेगी नहीं। बेहतर गेमिंग
एक्सपीरियंस के लिए अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया है। जो
गेम के दौरान फालतू के डिस्टर्बेस को पूरी तरह खत्म
कर देता है। इसमें स्टीरियो स्पीकर भी दिए हैं।


अब बात करते है इसके कैमरा और सॉफ्टवेयर की।






• कैमरा: वीवो के इस स्मार्टफोन को उसके कैमरा
के लिए जाना जाता है। इसमें Zeiss लेंस दिए गया 
हैं। फोन में जो क्वाड कैमरा सेटअप किया गया
है उसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है।
ये वाइड फोटोग्राफी को सपोर्ट करता है। इसके
साथ 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलिफोटो, 12
मेगापिक्सल का टेलिफोटो और 12 मेगापिक्सल का
अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32
मेगापिक्सल कैमरा मिल जाता है। कैमरा लेंस को
बेहतरीन बनाने का काम वीवो Funtouchos 12
ओएस ने किया है।


• कैमरा सॉफ्टवेयर: फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाने के
लिए इसमें नाइट मोड, प्रो स्पोर्ट्स, डबल एक्सपोजर,
डुअल व्यू, एस्ट्रो, प्रो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं
वीडियोग्राफी के लिए स्टैंडर्ड स्टेबलाइजेशन, अल्ट्रा
स्टेबल मोड मिलते हैं। इसमें 10X जूम दिया है जो
सभी के लिए काम करता है। यानी दूर के ऑब्जेक्ट
भी इसके लेंस से बच नहीं सकेगा । लोकेशन और
लाइट कैसी भी हो, आप इस कैमरा से बेहतरीन
फोटोग्राफी कर पाएंगे। कुल मिलाकर ये आपको
निराश नहीं करेगा।


• कैमरा फीचर्स: फोन का स्लो मोशन, नाइट मोड,

एस्ट्रो मोड, सुपरमून मोड कमाल का है। ये सारे वो
मोड है किसी प्रोफेशन कैमरा में दिए जाते हैं। ऐसे
कैमरा की कीमत लाखों रुपए में होती है। यानी महंगे
और बड़े DSLR जैसे ये फीचर्स आपको वीवो के इस
स्मार्टफोन में मिलते हैं। इसके किसी भी मोड से लिए
गए फोटो की डिटेलिंग काफी बेहतर है। यानी दिन हो
या रात, आप इससे बिंदास फोटोग्राफी कर सकते हैं।
रियर कैमरा के लिए मिलने वाले ज्यादातर ऑप्शन
सेल्फी कैमरा के लिए भी काम करते हैं।


• लेंस पावर: बारीक चीजों को कैप्चर करने के लिए
इसमें मैक्रो फोटो मोड दिया है। इससे चींटी से छोटे
एलिमेंट भी एकदम परफेक्ट कैप्चर होते हैं। साथ ही,
रियर और फ्रंट कैमरा का बोकेह इफेक्ट भी कमाल
का है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 60X जूम मिलता
है। इस जूम की खास बात ये है कि आपकी आखें
जिन चीजों को छोटा देखेंगी, ये उन्हें बढ़ा करके
दिखा देगा।


• ऑपरेटिंग सिस्टम: वीवो ने इसमें Funtouchos
12 दिया है। ये ओएस एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड है।
आपको 2 साल तक इस ओएस पर अपडेट मिलते
रहेंगे। यानी सिक्योरिटी की टेंशन भी खत्म हो
जाती है। हालांकि, इस ओएस पर कई ब्लॉटवेयर
भी मिलते हैं, जिनके नोटिफिकेशन आपको थोड़ा
परेशान तो जरूर करेंगे। ओवरऑल ओएस स्मार्टफोन
को बेहतरीन बनाने का काम करता है। स्मार्टफोन
मैनेजमेंट को लेकर इस ओएस में कई शानदार
फीचर्स दिए हैं।


• बैटरी और कनेक्टिविटी
फोन में 4450mAh की बैटरी दी है। जो 44 की
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यानी घंटेभर से कम
समय में ये 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। फोन
को सिंगल चार्ज पर दिनभर चलाया जा सकता है।
कंपनी इसके साथ जो चार्जर दे रही है वो फ्लैशचार्ज
2.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। हालांकि, कंपनी
बैटरी कैपेसिटी को और बढ़ाया जा सकता था।
इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-सी पोर्ट
भी मिलते हैं। कंपनी फोन के साथ USB टाइप-सी
इयरफोन भी दे रही है। साथ ही, 3.5mm टू USB
टाइप-सी एडॉप्टर भी दे रही है।

इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 46,990 रुपए
है। वहीं, टॉप वैरिएंट की कीमत 52,990 रुपए है।
ये आईफोन 13 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी S21
सीरीज के मुकाबले कहीं सस्ता है। हालांकि, हार्डवेयर
और फीचर्स के मामले में उनके बराबर है। यही वजह
है कि प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में वीवो X70 प्रो की
डिमांड बढ़ रही है। कुल मिलाकर आप फोटोग्राफी के
शौकीन हैं तब ये आपके लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता
है।  

Spal24news

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ